-
-
- डीएम का निर्देश पहले वैक्सीन तब पीडीएस में मिलेगा अनाज
- सभी विभागों के प्रमुखों को मिला निर्देश लाभ देने के पहले वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें
- शहर के विभिन्न वार्डों में 13 टीम ने पीडीएस दुकानों के माध्यम से 500 लोगों को लगाया वैक्सीन
-
बिहारशरीफ (आससे)। जिले में चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान के चौथे दिन आज 13390 लोगों को कोविड वैक्सीन दिया गया। चार दिनों में इस अभियान के तहत 49330 लोगों को कोविड वैक्सीन दिया गया है। कोविड वैक्सीन के लंबित डाटों का इंट्री का कार्य भी तेज किया गया है। कोविड पोर्टल पर इसे तेजी से अपलोड करने के लिए हेल्थ विभाग के ऑपरेटरों के अलावे कई प्रखंडों के बीडीओ से भी ऑपरेटर लेकर लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के 53 ऑपरेटर के अलावे बीडीओ के आठ ऑपरेटरों को इंट्री कार्य में लगाया गया है।
बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में कोविड वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए जिला पदाधिकारी ने वार्डवार टीम गठित कर इसकी लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया था। इस आलोक में शहर के अलग-अलग वार्डों में शनिवार को कई टीमें वैक्सीनेशन कार्य में लगी देखी गयी। वार्ड नंबर 3, 4, 6 सहित अन्य वार्डों में वैक्सीनेशन टीम काम कर रही थी।
दो दिन पूर्व हीं विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने सभी विभाग प्रमुखों को यह निर्देश दिया था कि वे अपने विभाग के माध्यम से वैसे सभी लाभुकों को कोविड वैक्सीन के लिए प्रेरित करें और आवश्यकतानुसार जहां लोगों की आमद-रफ्त अधिक हो वहां कैंप लगवाये और वैक्सीनेशन करवाये। इसी के तहत उन्होंने बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन की रफ़्तार बढ़ाने के लिए जनवितरण प्रणाली की दुकानों में अनाज लेने वालों को अनाज लेने के पहले टीका लगवाने का निर्देश दिया था। यही कारण है कि शहर के जनवितरण प्रणाली की दुकानों में अनाज खरीदने आ रहे लोगों को वैक्सीन लगवाया जा रहा है। इन सब कारणों से वैक्सीनेशन कराने वालों की संख्या बढ़ी है। इसके साथ ही अन्य विभागों को भी वैक्सीनेशन में सकारात्मक सहयोग कर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन दिलवाने का निर्देश दिया गया है।
बिहारशरीफ शहर के विभिन्न वार्डों में 13 टीम ने शनिवार को वैक्सीनेशन में लगी थी जो अलग-अलग पीडीएस आदि दुकानों में लोगों को वैक्सीन दे रही थी। इसके तहत 18 से अधिक आयु वर्ग के 340 तथा 45 से अधिक आयु वर्ग के 160 सहित कुल 500 लोगों को कोविड वैक्सीन लगायी। वार्ड नंबर 43 ऐसा वार्ड रहा जहां एक भी वैक्सीन नहीं लगाया जा सका।