पटना

बिहारशरीफ: झंडारोहण के साथ किया गया दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव का शुभारंभ


जयंती के अवसर पर भगवान महावीर की प्रतिमा का हुआ महामस्तकाभिषेक

बिहारशरीफ। भगवान महावीर जन्मभूमि कुण्डलपुर दिगम्बर जैन समिति नंद्यावर्त महल तीर्थ पर भगवान महावीर की 2621वीं जन्म जयंती के शुभअवसर पर कुण्डलपुर महोत्सव का भव्य आयोजन बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा भव्य रूप में किया जा रहा है। आज प्रातःकाल मंगलाष्टक एवं अभिषेक के साथ में कार्यक्रम का ध्वजारोहण श्री मनोज कुमार जैन, इलाहाबाद परिवार एवं समिति के मंत्री श्री विजय कुमार जैन के करकमलों से दो दिवसीय कुण्डलपुर महोत्सव का शुभारंभ हुआ। एवं तत्पश्चात भगवान महावीर मुख्य मंदिर में विराजमान श्वेतवर्णी प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक प्रारंभ किया गया। जिसमें प्रथम कलश करने का शौभाग्य श्री संजय मिण्डा-मुम्बई परिवार को प्राप्त हुआ।

श्री प्रकाशचंद जैन-तह, फतेहपुर ने गन्ने रस, डॉ- मनोज जैन-इलाहाबाद ने मौसम्बी रस, श्री मुन्नालाल जैन-भिटोनी ने संतरे रस, श्री आनंद प्रसाद नीरज कुमार जैन-बहराइच ने अनार रस, श्री मनोहरलाल नरेन्द्र जैन टोंग्या-भोपाल ने-नारियल रस, श्री कमल कुमार जैन-हावड़ा ने घी, श्री चिरंजीलाल कासलीवाल-पटना ने दूध, श्री गजराज जैन रोशन कुमार पाण्डड्ढा-भागलपुर ने दही, श्री संजय कुमार विजय कुमार जैन-जम्बूद्वीप ने हरिद्रा, श्री जितेन्द्र कुमार अजमेरा-गया ने सर्वाेषधि, श्री प्रदीप जैन-जम्बूद्वीप ने सफेद चंदन, श्री अनीता अनिल कुमार जैन-इलाहाबाद ने लालचंदन, श्री मनोज, सपन, बल्लू,  संदीप जैन पाटनी इलाहाबाद वालों ने चतुष्कोण कलश, श्री सपन जैन-इलाहाबाद ने केशर, श्री संजय जैन-जम्बूद्वीप ने पुष्पवृष्टि, श्री संदीप जैन आदित्य जैन-कटनी ने मंगल आरती, श्री गजराज जैन-भागलपुर ने पूर्ण कलश एवं श्री सुधीर दिलीप जैन, दमोह ने शांतिधारा का सोभाग्य प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर प्रातःकाल 6 बजे महोत्सव का झण्डारोहण किया गया। तत्श्चात् गाजे-बाजे के साथ भगवान को रथ पर विराजमान करके रथयात्रा निकाली गई। यह रथयात्रा नंद्यावर्त महल तीर्थ से होकर नालंदा म्यूजियम तक गई तथा वहॉं वापस तीर्थ पर पहुंची। रथयात्रा में भगवान को लेकर सौधर्म इन्द्र बनने का सौभाग्य श्री विनोद जैन-मुम्बई, कुबेर श्री प्रदीप जैन अंकुर जैन-जम्बूद्वीप, सारथी श्री श्रेयांस कुमार जैन-बहराइच, बायां चवर श्री भरत अग्रवाल-इलाहाबाद एवं दायां चंवर श्री संजय जैन-जम्बूद्वीप बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। जैन समाज के श्रद्धालुगण भक्ति से नृत्य करते हुए ‘‘जियो ओर जीने दो’’ के नारे के साथ चल रहे थे। भगवान के जन्म की खुशी में समस्त गॉंववासियों को मिष्ठान्न भी वितरित किया गया।

इस अवसर पर मध्यान्ह में 3 बजे भगवान ऋषभदेव जिनमंदिर एवं नवगृह शांति जिनमंदिर में भगवान का अभिषेक भी सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात् स्कूली बच्चों द्वारा मेंहदी, रांगोली, चित्रकला आदि प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय बच्चों को सम्मानित भी किया गया। तथा सभी बच्चों को समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान भी किया गया।