पटना

बिहारशरीफ: दूध उत्पादन का प्रशिक्षण लेने के लिए 40 सदस्यीय किसानों का दल प्रयागराज के लिए रवाना


बिहारशरीफ (नालंदा)। दुग्ध उत्पादन और जैविक सब्जी की खेती के गुर सीखने नालंदा के किसान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज गये हैं। 40 किसानों का दल नैनी में पांच दिनों तक खेती की बारीकियां जानेंगे। विशेष वाहन से किसानों के दल को मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर जिला कृषि कार्यालय से रवाना किया गया। आत्मा के प्रभारी परियोजना निदेशक संदीप राज ने बताया कि दल का नेतृत्व सहायक तकनीकी प्रबंधक विकास कुमार जलज कर रहे हैं। लौटने के बाद प्रशिक्षित किसान अन्य किसानों को ट्रेंड करेंगे।

उन्होंने बताया कि किसानों की आय दोगुनी करने और उन्हें उन्नत खेती की अच्छी जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रयागराज भेजा गया है। उन्होंने बताया कि नैनी (प्रयागराज) के शॉल्ट्स विश्वद्यालय के कृषि वैज्ञानिक किसानों को उन्नत फसल उत्पादन, डेयरी पशुओं के संतुलित आहार, पशुओं में संक्रामक रोग की रोकथाम, हाइटेक बागवानी, फसल प्रसंस्करण तकनीक, जल संरक्षण व प्रबंधन, फलदार पौधों की ग्राफ्टिंग, खेती में कृषि यंत्रों का इस्तेमाल व अन्य जरूरी जानकारियां देंगे।