-
-
- पुलिस, उत्पाद तथा शराब उद्भेदन के लिए डॉग स्क्वॉयड को लगाया गया
- सोहसराय इलाके में देसी-विदेशी एवं चुलाई गयी शराब सहित पांच गिरफ्तार तथा 6 प्राथमिकियां
- पूरे जिले में चले अभियान में 184 लीटर देसी, 225 लीटर विदेशी शराब सहित 34 दबोचे गये
-
बिहारशरीफ। अवैध शराब मामले में प्रशासन काफी गंभीर है। बीते कल से ही कई डीएसपी के नेतृत्व में पहाड़ी इलाकों में जहां कांबिंग ऑपरेशन चल रहा है वहीं उत्पाद विभाग की टीम भी पुलिस के साथ है। पटना से श्वान दस्ता बुलाया गया है। शराब पकड़ने वाले सरकारी कुत्ते के साथ टीम के लोग घरों में अभियान चला रहे है। इस दौरान समाचार प्रेषण तक अवैध शराब बनाने की सामग्री आदि भी जब्त हुई है।
छापामारी में 29 पाउच देसी शराब, 11-8 लीटर चुलाई गयी शराब, 87 लीटर विदेशी शराब, 2400 टेट्रापैक, रॉयल स्टैग का आठ बोतल, रैपर आधा किलो, पैकिंग करने का मशीन आदि बरामद हुआ है। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 6 अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज हुई है।
इसी प्रकार डीएम के निर्देश पर पूरे जिले में बीते कल से हीं अवैध शराब कारोबारियों पर लगाम लगाने के लिए छापामारी चल रही है और 24 घंटे के दौरान 184 लीटर चुलाई गयी शराब, 225 लीटर विदेशी शराब के साथ 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।