पटना

बिहारशरीफ: वर्षों बाद हुई मुराद पूरी- जिले में 1615 नये शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने का चलता रहा सिलसिला


      • लेकिन सभी चयनित अभ्यर्थी पहले दिन नहीं ले सके नियुक्ति पत्र
      • बिंद प्रखंड के एक अभ्यर्थी ने बिहारशरीफ के बीपीआरओ पर लगाया राशि मांगने का आरोप

बिहारशरीफ। लंबे इंतजार के बाद जिले में आज सीटीईटी और बीटीईटी पास कर नौकरी की जुगात में लगे अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र मिला। जिले में 1787 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलना था, लेकिन 172 अभ्यर्थियों का शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक सहित अन्य प्रमाण पत्रों में त्रुटि या संदेह होने के आलोक में नियुक्ति पत्र रोका गया। ऐसे में 1615 अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र देना था। हालांकि समाचार प्रेषण तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितने लोगों को नियुक्ति पत्र मिला। देर शाम तक नियुक्ति पत्र बांटने का सिलसिला जारी था।

शिक्षा विभाग द्वारा जिले के अलग-अलग नियोजन इकाईयों के लिए केंद्रित कर नियुक्ति पत्र वितरण के लिए स्थल चयन किया गया था। कई नियोजन इकाईयों को मिलाकर एक स्थान पर नियुक्ति पत्र देने का प्रावधान किया गया था, जहां कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित वरीय पदाधिकारी तैनात किये गये थे। समाचार प्रेषण तक अलग-अलग केंद्रों पर नियुक्ति पत्र बांटने का सिलसिला जारी था।

जिले के 18 प्रखंडों के 10 स्थलों पर नियुक्ति पत्र बांटा गया। नियुक्ति पत्र वितरण में जहां सामान्य रूप से शांति रही वहीं बिंद प्रखंड में छठी से आठवीं तक के नियुक्ति पत्र वितरण में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा नजराना मांगे जाने का आरोप अभ्यर्थी ने लगाया है। अभ्यर्थी झूमन कुमार का कहना था कि वे पूरे नियम के तहत चयनित हुए और उनका काउंसेलिंग हुआ। जब काउंसेलिंग हुआ तो उन्हें नियुक्ति पत्र मिलना चाहिए। हालांकि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी का कहना है कि मामला उच्च न्यायालय में चल रहा है इसलिए नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया, लेकिन अभ्यर्थी का कहना है कि जब मामला न्यायालय में चल रहा था तो फिर काउंसेलिंग क्यों हुई। उन्होंने अभ्यर्थी द्वारा लगाये गये आरोप को निराधार बताया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहारशरीफ में 34 के विरुद्ध 28, अस्थावां में 40 के विरुद्ध 37, बेन में 36, बिंद में 27 के विरुद्ध 27, सरमेरा में 45 के विरुद्ध 39, हरनौत में 37, रहुई में 35, चडी में 31, थरथरी में 20, नगरनौसा में 30, हिलसा में 35, एकंरसराय में 20, इस्लामपुर में 54, परबलपुर में 15, सिलाव में 36, राजगीर में 38, कतरीसराय में 4, गिरियक में 13, नूरसराय में 34, नगर निगम बिहारशरीफ में 156, हिलसा नगर परिषद् में 51, राजगीर नगर परिषद् में 22, सिलाव नगर पंचायत में 27, नालंदा नगर पंचायत में 11, गिरियक नगर पंचायत में 3 तथा इस्लामपुर नगर पंचायत में 29, अस्थावां नगर पंचायत में 7, करायपरशुराय में 28 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। जबकि हरनौत एवं रहुई नगर पंचायत  में कितने लोगों को नियुक्ति पत्र मिला है स्पष्ट नहीं हो सका है।