पटना

बिहारशरीफ: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की चल रही योजनाओं का जिलाधिकारी ने लिया जायजा


नियंत्रण कक्ष के साथ ही सर्वर रूम और डाटा सेंटर का भी किया निरीक्षण

बिहारशरीफ (आससे)। स्मार्ट सिटी अंतर्गत बिहारशरीफ में चल रही विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन एवं निर्माणधीन भवनों का जिला पदाधिकारी ने स्थल निरीक्षण किया। नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल के साथ जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने कई भवनों का निरीक्षण किया।

बिहार थाना स्थित बन रहे नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करते हुए डीएम ने कई आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही निरीक्षण भवन में लगने वाले अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक सामान जो अभी नगर निगम कार्यालय में इंस्टॉल किया गया है का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी डाटा सेंटर तथा सर्वर रूम का भी मुआयना किये।

बाद में जिलाधिकारी नालंदा महिला कॉलेज में चल रहे निर्माणधीन कार्य का निरीक्षण किया। महाविद्यालय में बैडमिंटन कोर्ट, शताब्दी भवन, कैफेटेरिया, साइकिल स्टैंड आदि के जीर्णोद्धार का जायजा लिया। साथ हीं स्मार्ट सिटी एवं भवन निर्माण विभाग तथा शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया।