पटना

बिहारशरीफ: 2.22 करोड़ की लागत से निर्मित सड़क का मंत्री ने किया उद्घाटन


कोई भी गांव बगैर सड़क के नहीं रहेगाः श्रवण कुमार

बिहारशरीफ (आससे)। सूबे के सभी गाँव में पक्की सड़क का निर्माण होगा और कोई भी गाँव बगैर सड़क के नही रहेगा। ये बाते ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने 2 करोड़ 22 लाख की लागत से बने नालन्दा पथ से बाराखुर्द रतनपुरा शेरपुर सड़क का उदघाटन के दौरान कह रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़क का निर्माण होने से मजदूर किसान को काफी सहूलियत होगा। कृषि कार्य के खाद बीज लाने में काफी समय का बचत होगा। इस सड़क का निर्माण होने से मनारा, कठनपुरा, बलवापर, रतनपुरा, शेरपुर, थरथरी, अजयपुर, रसलपुर आदि कई दर्जन गाँव के ग्रामीणों को सीधा लाभ होगा।

वही उन्होंने कहा कि गाँव मे भी अब सभी ग्रामीणों को शहरों जैसी सुविधा मिल रहा है। गाँव के लोगो को भी काफी अच्छी बिजली मिल रही है। गाँव मे सात निश्चय योजना के तहत पीने का शुद्ध जल, नली गली का मुक्कमल व्यवस्था, शौचालय का निर्माण हो गया है। गाँव अब सुन्दर बन रहा है। ये सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच और मेहनत का नतीजा है। मुख्यमंत्री बिहार को आगे ले जाने के लिये दिन रात लगे है।

इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार उर्फ सोनी लाल, बबलू कुमार, मुखिया सुनील कुमार,  रवि राम, अरुण यादव, डॉ सुनील दत्त, पिंकू महतो, गब्बर सिंह, विकास कुमार, शंकर मुखिया, पप्पू मुखिया, सुनील मुखिया, सिक्कू मुखिया, पूर्व सरपंच मुकेश कुमार, राजेश कुमार, पूर्व प्रमुख राकेश कुमार, शंकर दास मिथिलेश पासवान, विक्की कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष मंजर इमाम एहसान मल्लिक, मिन्हाज आलम, धर्मेन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित थे।