पटना (आससे)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाजीपुर निवासी प्रमोद भगत को पैरा बैडमिंटन के लिये मेजर ध्यानचंद खेल रतन अवार्ड एवं मुजफ्फरपुर निवासी शरद कुमार को पैरा हाई जंप के लिए अर्जुन अवार्ड मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा कि दोनों खिलाडिय़ों को मिले इस प्रतिष्ठित सम्मान से बिहार एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने दोनों खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की भी कामना की।
राष्ट्रपति भवन में आयोजित खेल सम्मान समारोह में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड एवं कांस्य पदक विजेता शरद कुमार को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया।