Latest News पटना बिहार

बिहार कांग्रेस के बड़े नेता सदानंद सिंह का निधन, तेजस्वी यादव समेत इन नेताओं ने जताया शोक


  1. Sadanand Singh Death: कांग्रेस के कद्दावर नेता सदानंद सिंह का निधन हो गया है. उनके निधन पर कई नेताओं ने शोक जताया है.

पटनाः बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सदानंद सिंह का निधन हो गया है. सदानंद सिंह भागलपुर के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से नौ बार विधायक रह चुके थे. उन्हें एक बार बिहार विधनसभा का अध्यक्ष भी चुना गया था. सदानंद सिंह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे और पटना के एक अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन के बाद कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

सदानंद सिंह के निधन पर तेजस्वी यादव ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री श्री सदानंद सिंह जी के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. उनका लंबा सामाजिक-राजनीतिक अनुभव रहा है. वो एक कुशल राजनेता थे. ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.