News TOP STORIES नयी दिल्ली पटना बिहार

बिहार कार्यसमिति की बैठक में जेपी नड्डा बोले-लालू राज शाम 5 बजे के बाद घर से नहीं निकलते थे लोग


  1. पटना,: बिहार भाजपा ने आज प्रदेश मुख्यालय में कार्यसमिति की बैठक की। इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई सीनियर लीडर शामिल हुए। कोरोना को देखते हुए कार्यसमिति में केवल सौ प्रदेश पदाधिकारियों को ही शामिल होने की अनुमति दी गई है। बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि, भारत में पहले विभिन्न बीमारियों के टीके मिशन मॉड पर तब आए, जब दुनिया इन बीमारियों से पार पा चुकी थी। लेकिन कोरोना महामारी के बाद टास्क फोर्स बनाई गई, प्रधानमंत्री जी ने उद्यमियों, वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया और 9 महीने के अंदर भारत ने 2 वैक्सीन तैयार कर ली।

जेपी नड्डा ने कहा कि, पहले 2 कंपनियां वैक्सीन बनाती थी, अब 13 कंपनियों को इजाजत दी गयी है और दिसंबर तक 19 कंपनियां वैक्सीन बनाने लगेंगी। अब वैक्सीन की कोई कमी नहीं रहेगी, जहां जैसे जैसे वैक्सीन मिलती जाएगी, सबको वैक्सीन लगती जाएगी। टीकाकरण के अभियान को भाजपा के कार्यकर्ता सेवा ही संगठन का कार्यक्रम समझें। कोई भी व्यक्ति इस देश में बिना टीकाकरण के न रह जाए, ये हमें सुनिश्चित करना है। हमारा हर बूथ कोरोना मुक्त और वैक्सीन युक्त हो जाए, ये हमें सुनिश्चित करना है।

जेपी नड्डा ने कहा कि, प्रधानमंत्री जी ने 1 लाख करोड़ रुपये एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए आत्मनिर्भर भारत के अंदर बनेंगे। इससे 10,000 FPOs बनने हैं, जिनके बनने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इन्हें बनाने में नाबार्ड अपना योगदान कर रहा है। देश में बहुत से किसान नेता हुए, लेकिन किसानों के लिए किसी ने कुछ नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों के लिए बहुत कार्य किए हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक करीब 10 करोड़ किसानों को 1.36 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।