Latest News पटना बिहार

बिहार की राजधानी पटना में STET अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज


बिहार के पटना में STET अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आवास के पास अभ्यर्थी पहुंच गए थे। इस दौरान अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं। प्रदर्शनकारी छठे चरण के नियोजन में शामिल करने की मांग कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिस तरह पहले के STET अभ्यर्थियों को छठे चरण के नियोजन में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है, उसी तरह हमें भी मौका दिया जाए, सरकार नवंबर तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ही छठे चरण में नियोजन का मौका दे रही है। उसके बाद आवेदन करने वालों को मौका नहीं मिल रहा है।