Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार

बिहार के ये लालू यादव नहीं बन सकेंगे देश के अगले राष्‍ट्रपति, दाखिल किया था नामांकन


छपरा, । President Election 2022:  भारत के अगले राष्‍ट्रपति कौन होंगे, इसके लिए बस कुछ दिनों का इंतजार बाकी है। एनडीए की प्रत्‍याशी द्रौपदी मुर्मू और विपक्षी दलों के उम्‍मीदवार यशवंत सिन्‍हा हैं। इनके अलावा बिहार के लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने भी राष्‍ट्रपति पद की उम्‍मीदवार के लिए पर्चा दाखिल किया था। लेकिन उनका नामांकन रद हो गया है। इस कारण उनका राष्‍ट्रपति बनने का सपना एक बार फिर टूट गया है। इससे पहले 2017 में भी राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन किया था।  

100 प्रस्‍तावक नहीं जुटा सके लालू 

सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड के रहीमपुर यादव निवासी लालू प्रसाद यादव ने 15 जून को नामांकन का पर्चा भरा था। राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव का हमनाम होने के कारण उनका नाम काफी सुर्खियों में आ गया था। संसद भवन के निर्वाचन कार्यालय में उन्‍होंने सारे प्रपत्र जमा किए थे। लेकिन नामांकन प्रपत्र के साथ जरूरी एक सौ सांसद-विधायक प्रस्‍तावकों की सूची 30 जून से पहले जमा करना था। लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके। इस कारण उनका नामांकन रद कर दिया गया। दै‍निक जागरण से बातचीत में लालू प्रसाद यादव ने बताया कि एक सौ प्रस्‍तावक की जरूरत थी लेकिन वे 30-35 ही जुटा सके। इस कारण नामांकन रद हो गया।