सबसे अधिक किशनगंज और सबसे कम नवादा में वोटिंग
पटना (आससे.)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में कुल ६७ प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम चंपारण में 69.02 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 69.31 प्रतिशत, शिवहर में 67.31 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 65.29 प्रतिशत, मधुबनी में 61.79 प्रतिशत, सुपौल में 70.69 प्रतिशत, अररिया में 67.79 प्रतिशत, किशनगंज में सर्वाधिक 76.26 प्रतिशत, पूर्णिया में 73.79 प्रतिशत, कटिहार में 75.23 प्रतिशत, भागलपुर में 66.03 प्रतिशत, बांका में 68.91 प्रतिशत, कैमूर (भभुआ) में 67.22 प्रतिशत, रोहतास में 60.69 प्रतिशत, अरवल में 63.06 प्रतिशत, जहानाबाद में 64.36 प्रतिशत, औरंगाबाद में 64.48 प्रतिशत, गया में 67.50 प्रतिशत, नवादा में सबसे कम 57.11 प्रतिशत, तथा जमुई में 67.81 प्रतिशतमतदान हुआ। बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में वोटिंग जारी है। शाम पांच तक के आंकड़े देखें तो मतदान 67.14 प्रतिशत तक पहुंच गया है। कई लोग अभी भी कतार में लगे हैं, जो लोग लाइन में लगे हैं, उन्हें मतदान का अधिकार है। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 4109 बूथों पर खत्म हो चुका है। इन बूथों पर भी बंपर वोटिंग हुई है। कुछ ही देर में चुनाव आयोग मतदान का आंकड़ा जारी करेगा। आयोग की ओर से कहा गया कि संवेदनशील बूथों पर मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई है। इन सभी जगह शानदार वोटिंग हुई। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में लोकतंत्र का उत्सव बुजुर्ग मतदाताओं के जोश से और भी खास बन गया। सुपौल जिले के छातापुर विधानसभा क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के बूथ संख्या 274 पर 111 वर्षीय नशिमा खातुन व्हीलचेयर पर पहुंचकर मतदान किया। वहीं, रोहतास जिले के करगहर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बसुंधरा निवासी 95 वर्षीय राम चेला यादव खाट पर लेटकर वोट डालने पहुंचे। दोनों ने अपने संकल्प और उत्साह से यह संदेश दिया कि उम्र चाहे जितनी भी हो, लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेना हर नागरिक का कर्तव्य है। कटिहार में मतदान को लेकर मतदाताओं का उत्साह लगातार बना हुआ है। दोपहर बाद भी मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर पेश कर रही हैं। उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बूथ पर बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए पहुंचे। मतदाताओं ने कहा कि इस बार वे बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं, ताकि क्षेत्र की दिशा और दशा सुधरे। वहीं कुछ मतदाताओं ने रोजगार को बड़ा मुद्दा बताया और कहा कि वे ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनना चाहते हैं जो स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करा सके। शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी है।
मोतिहारी के ढाका विधानसभा क्षेत्र में पचपकड़ी थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 352 और 356 पर दूसरे के नाम पर वोट डालने पहुंची तीन महिलाओं और तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि महिलाएं बुर्का पहनकर फर्जी मतदान करने आई थीं। मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने शक के आधार पर जांच की तो मामला उजागर हुआ। सभी को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है। चुनावी माहौल में पुलिस सतर्कता बरत रही है ताकि किसी तरह की गड़बड़ी या फर्जी मतदान की कोशिश को रोका जा सके।बेतिया के चनपटिया के बूथ संख्या-50 पर मतदान के बाद एक ही परिवार के मतदाताओं ने खुशी से अपनी अंगुलियों पर लगी स्याही दिखाते हुए लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। परिवार के सभी सदस्य उत्साह के साथ मतदान स्थल पर पहुंचे और अपने मताधिकार का उपयोग किया। दूसरे चरण का मतदान जारी है। दोपहर तीन बजे ही 60 फीसदी से अधिक लोगों ने मतदान के दिया है। अब तक 60.40 फीसदी मतदान हुआ है। पश्चिम चंपारण में 61.99 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 61.92 प्रतिशत, शिवहर में 61.85 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 58.32 प्रतिशत, मधुबनी में 55.53 प्रतिशत, सुपौल में 62.06 प्रतिशत, अररिया में 59.80 प्रतिशत, किशनगंज में 66.10 प्रतिशत, पूर्णिया में 64.22 प्रतिशत, कटिहार में 63.80 प्रतिशत, भागलपुर में 58.37 प्रतिशत, बांका में 63.03 प्रतिशत, कैमूर (भभुआ) में 62.26 प्रतिशत, रोहतास में 55.92 प्रतिशत, अरवल में 58.26 प्रतिशत, जहानाबाद में 58.72 प्रतिशत, औरंगाबाद में 60.59 प्रतिशत, गया में 62.74 प्रतिशत, नवादा में 53.17 प्रतिशत तथा जमुई में 63.33 प्रतिशत मतदान हुआ है।रोहतास जिले के नोखा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी नागेंद्र चंद्रवंशी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जदयू प्रत्याशी नागेंद्र चंद्रवंशी अपने वाहन पर जनता दल यूनाइटेड का झंडा लगाकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में खुलेआम एक बूथ से दूसरे बूथ का चक्कर लगाते दिखाई दे रहे हैं। दावा है कि वायरल वीडियो नोखा विधानसभा क्षेत्र से 11 नवंबर दिन मंगलवार का है और तस्वीर में वाहन संख्या बीआर 24 पीए 4901 पर जदयू का झंडा साफ तौर से देखा जा सकता है। लोगों कहना है कि जदयू प्रत्याशी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। निर्वाचन आयोग इस मामले पर संज्ञान लें।
——————-





