पटना (हि.स.)। बिहार में राजग की नई सरकार के गठन के बाद नीतीश सरकार के दोनोंउप मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को नई दिल्ली पहुंचे हैं। नई दिल्ली पहुंचने पर दोनों उप मुख्यमंत्रियों का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार ढंग से स्वागत किया। इसके बाद दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार मुलाकात की। गुरुवार को दोनों उप मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी बुधवार को आज सुबह पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने शिष्टाचार मुलाकात को दौरान बिहार में चल रहे नीतीश सरकार के विकास कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान राष्ट्रपति को भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम सभी वे सभी काम करेंगे जो बिहार के विकास के लिए हमने सोच रखा है। तारकेश्वर प्रसाद ने विश्वास जताया कि बिहार की डबल इंजन की सरकार का लाभ हम सभी को मिलेगा और बिहार भी भारत की तरह आत्मनिर्भर बनेगा।बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने बुधवार को ही केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से भी मुलाकात की है। पीयूष गोयल से मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने बिहार में चल रही रेल परियोजनाओं को जल्द पूरा करने का आग्रह किया। आज सुबह दिल्लीपहुंचने पर बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि वो राष्ट्रपति से और प्रधानमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात के लिए पहुंचे हैं। बिहार की पहली महिला डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि हम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कुछ अन्य केन्द्रीय मंत्रियों से मिलेंगे और बिहार के लिए यहां से कुछ न कुछ लेकर ही जाएंगे। तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम सभी काम को पूरा करेंगे और बिहार के विकास को लेकर जो सपना देखा है, उसे पूरा करने के लिए हम बातचीत करेंगे।
Related Articles
Maharastra : उद्धव ठाकरे ने फेसबुक पर लाइव के दौरान की इस्तीफे की घोषणा
Post Views: 417 मुंबई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा पद से इस्तीफा देने की खबरों के बीच वो फेसबुक लाइव कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी का आभार जताया है। वहीं, राज्य सरकार द्वारा किए गए कल्याणकारी कामों के बारे में भी होने जानकारी दी। […]
सेना के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढ़ेर, सर्च ऑपरेशन जारी
Post Views: 345 जम्मू कश्मीर में जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. जवानों की ओर से इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं. Shopian Encounter: जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. समाचार लिखे जाने तक सेना के साथ जारी मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं. […]
PM मोदी-शाह और राजनाथ ने नड्डा को दी जन्मदिन की बधाई
Post Views: 410 नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को जन्मदिन की बधाई दी है। पीएम मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। वह पार्टी को प्रेरक नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं और हमारे संगठन को […]