पटना

बिहार में कोरोना की रफ़्तार बेकाबू, एक दिन में केस 6 हजार के पार


पटना। बिहार में कोरोना की रफ़्तार बेकाबू होती जा रही है। दिन प्रतिदिन कोरोना के केसेज तेजी से बढ़ रहे हैं। बिहार के सियासी गलियारे में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है। पिछले 24 घंटे में बिहार में एक बार फिर कोरोना के केसेज तेजी से बढ़े हैं। बिहार में पिछले 24 घंटे में 6393 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें सबसे ज्यादा राजधानी पटना में नए संक्रमित मिले हैं।

पटना में गुरूवार को 2275 नये मामले की पहचान हुई है। वहीं सात लोग कोरोना की जंग से हार गये। यह ऑकड़ा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गयी। इससे एक दिन पूर्व यानि बुधवार को 6423 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। इसके साथ ही राज्य में अब तक एक्टिव मरीजों की संख्या 32374 है। पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3671 है। राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी दर 94.34 प्रतिशत है। वहीं 182377 सैंपल की जांच हुई है।

जिन जिले में नये संक्रमित मरीज मिले है, उनमें भागलपुर में 273, सहरसा में 256, नालंदा में 215, बेगूसराय में 209, मुजफ्फरपुर एवं सारण में 192, दरभंगा में 187, गया में 179, मधेपुरा में 118, मंगेर में 191, वैशाली में 118, ईस्ट चंपारण में 102, सिवान में 108, समस्तीपुर में 162, पूर्णिया में 128, जमुई में 133, अररिया में 59, अरवल में 42, औरंगाबाद में 90, बांका में 52, भोजपुर में 88, गोपालगंज में 47, जहानाबाद में 49, कैमूर में 70, कटिहार में 96, खगडिय़ा में 47, किशनगंज में 79, लखीसरायें 62, मधुबनी में 76, नवादा में 44, रोहतास में 79, शेखपुरा में 13, शिवहर में 8, सुपौल में 51 एवं बेस्ट चंपारण में 96 है।

बतातें चलें कि गुरुवार को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और उनके पी.ए. भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वो होम आइसोलेशन में चले गए हैं और संपर्क में आए लोगों से जांच कराने और लोगों से कोविड अनुकूल व्यवहार रखने की अपील की। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार समेत उनके कई मंत्री कोरोना की चपेट में आ गए हैं।