पटना

बिहार में कोरोना वायरस की रफ्तार पर लगा ब्रेक


सूबे में मिले 2568 पटना में 369, स्वस्थ हुए 5015

(निज प्रतिनिधि)

पटना। बिहार में कोरोनावायरस पर ब्रेक लग गयी है और संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं। वही एक्टिव मामलों में भी कमी आई है। हालांकि बीते 24 घंटे के दौरान 98 मरीजों की मौत हो गयी है। बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर अब उतार पर है। बीते 24 घंटे क बात करें तो राज्य में कोरोना के 2568 नए संक्रमित मिले। इनमें अकेले पटना जिले से 369 मामले मिले। इस दौरान राज्य में 98 मरीजों की मौत भी हो गई। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 2568 संक्रमित मिले तो 5015 लोगों ने कोरोना का शिकस्त भी दी। इसके साथ ही सूबे में कोरोना स्वस्थ दर बढ़कर 95.24 फीसद हो गई है। वही एक दिन में 98 की मौत, राज्य में अब तक 4943 की गई जान।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमण की वजह से 24 घंटे में और 98 लोगों की जान गई है। इस महामारी ने अब तक 4943 लोगों की जान डेढ़ वर्ष में ली है, लेकिन इसके साथ ही एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। विभाग के अनुसार गुरुवार को राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 28447 रह गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया कि पटना जिले को छोड़ दिया जाए तो अन्य जिलों में नए संक्रमितों की संख्या काफी नीचे आई है। अकेले पटना से 369 पाजिटिव मिले हैं। पटना को छोड़ आठ जिले ऐसे है, जहां से अब भी सौ से ज्यादा नए पाजिटिव मिल रहे हैं। इनमें गुरुवार को अररिया से 111, बेगूसराय से 136, गोपालगंज से 151, किशनगंज से 118, मुजफ्फरपुर से 128, समस्तीपुर से 121, सुपौल से 108 और वैशाली से 107 संक्रमित मिले। शेष 29 जिलों से सौ से कम संक्रमित ही मिले हैं। इनमें कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां 50 से भी कम नए पाजिटिव मामले मिले है। विदित हस की गुरुवार को 1.22 लाख से अधिक टेस्ट के बाद संक्रमण दर 2.10 फीसद रही।