पटना में मिले 1244 व 1.35 लाख सैम्पल की हुई जांच
(निज प्रतिनिधि)
पटना। बिहार में कोरोना के मरीजो की संख्या घट रही है। पिछले २४ घंटे मे कोरोना के ६०५२ नए मरीजो की पहचान हुई। वहीं अगर हम बात करे पटना जिले की तो बुधवार को कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आये हैं। पटना जिलें में पिछलें २४ घंटे में कोरोना के १२४४ नए मरीज सामने आये हैं। वहीं पिछले २४ घंटे मे १ लाख ३५ हतार १३० सैंपल जांच की गयी। वहीं 14043 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
बुधवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकडो के मुताबिक पटना जिला मे कोरोना के सर्वाधिक १२४४ नए मामले सामने आये हैं। अन्य जिलो की बात करे तो अररिया १९८, अरवल ५३, औरंगाबाद २२७, बाका ३१, बेगुसराय ३३५, भागलपुर २६१, भोजपुर ३९, बक्सर ४१, दरभंगा ९५, ईस्ट चंपारण १४२, गया २५९, गोपालगंज १९४, जमुई ७०, जहानबाद ३९, कैमूर २४, कटिहार १०६, खगडिया ३७, लखीसराय ४१, किशनगंज १३४, मधेपुरा १३२, मधुबनी २४७, मुगेंर ११७, मुजफ्फरपुर १७८, नालंद २१२, नवादा ६९, पूर्णिया १६३, रोहतास ३४, सहरसा १२०, समस्तीपुर १७५, सारण १७७, शेखपुरा ७७, शिवहर ७७, सीतामढी १०७, सिवान ९४, सुपौल २७८, वैशाली ११९ और वेस्ट चंपारण में कोरोना के कुल १२८ नए मामले सामने आये हैं।