मुजफ्फरपुर, बेतिया, मधुबनी व समस्तीपुर में हुआ हादसा
पटना (आससे)। उत्तर बिहार में शुक्रवार को डूबने से 19 लोगों की मौत हो गई। बेतिया, मधुबनी व समस्तीपुर में डूबने की अलग-अलग घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक लापता बताया जाता है। बेतिया में डूबने सगे भाइयों समेत छह की मौत हो गई और एक लापता है। मधुबनी में दो किशोर सहित चार की डूबने से मौत हो गई। वहीं समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई।
मुजफ्फरपुर के मीनापुर, मुरौल,कटरा और गायघाट में डूबने से छह लोगों की मौत हो गई। हादसों में तीन वृद्ध व एक किशोरी की जान गई है। सभी शवों को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। पिछले 24 घंटे के भीतर एक अधेड़ और किशोरी की डूबने से मौत हो गई। शुक्रवार की शाम तुर्की नूनफर गांव की नीलू कुमारी (14) की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई।
स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया। वह खेलने के दौरान बाढ़ के पानी में डूब गई थी। गायघाट में सियारी नदी के करनकटिया घाट पर नहाने गई दो किशोरियों बह गई। देर रात तक दोनों की लाश नहीं मिली थी। गोताखोर लाश ढूंढने का प्रयास कर रहे थे।