Latest News पटना बिहार

बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग जारी,


  • । बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि मतदाता शाम के 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोटिंग हो रही है। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर राज्य निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं। बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए मतदाताओं का डाटा अपलोड किया जा चुका है।

रोहतास में बंपर वोटिंग

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक रोहतास जिले के रोहतास प्रखंड में पंचायत चुनाव का मतदान हो रहा है। यहां सुबह 10:00 बजे तक 20 फीसदी मतदान हुआ है। इसके अलावा अररिया में बूथ संख्या 144 पर आधे घंटे से EVM मशीन खराब होने से मतदान बाधित है। नवादा के कौआकोल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोरावरडीह बूथ पर प्रत्याशियों के दो गुट आपस में भिड़ गए और विवाद की स्थिति पैदा हो गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया है।