पटना

बिहार में मिला तीन जिलों में खनिज पदार्थों का भंडार, चार ब्लाक हुए आवंटित


(आज समाचार सेवा)

पटना। बिहार में अकूत खनिज का भंडार मिला है। केंद्र ने बुधवार को चार ब्लॉक बिहार को आवंटित किया है। आवंटन दिल्ली में खान मंत्रालय में अनलॉकिंग पोटेंशियल ऑफ मिनरल एक्सप्लोरेशन की बैठक में की गयी है। बैठक में खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम एवं प्रधान सचिव हरजोत कौर मौजूद थी। जो ब्लॉक आवंटित हुए हैं वे सभी औरंगाबाद, सासाराम और गया में अवस्थित है। गया जिला में पोटाश एवं सासाराम में क्रोमियम निकेल का भंडार है।

प्रधान सचिव हरजोत कौर ने बताया कि रोहतास के नवाडीह, शाहपुर एवं टीपा प्रखंड में पोटाश फॅर्टिलाइजर मिनरल, गया और औरंगाबाद में निकेल क्रोमियम उंड पीजीइ का ब्लॉक मिला है। यहां इस खनिजों का बड़ा भंडार है। इसका सर्वेक्षण २०१५ से लेकर २०१८ के बीच विभिन्न एजेंसियों द्वारा किया गया था।

खनन एवं भूतत्व मंत्री श्री राम ने कहा कि चारो ब्लॉकों की नीलामी शीघ्र की जायेगी। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ प्रदेश में रोजगार का सृजन होगा, बल्कि बिहार की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। बैठक में केंद्रीय ससंदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री  प्रहलाद जोशी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।