पटना

बिहार में मिले कोरोना के 136 नए मामले


(निज प्रतिनिधि)

पटना। बिहार में कोरोना की रफ़्तार पर लगभग अब ब्रेक लग गयी है। राज्य के कई जिलो में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में कमी आई है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 136 नए मामले सामने आये हैं। वहीं पटना मे कोरोना के 22 नए मरीज मिले हैं। जबकि पूर्णिया में कोरोना के 16 नए मरीज मिले हैं।

वहीं अन्य जिले की बात करें तो अररिया 8, अरवल 2, औरंगाबाद 3, बांका 2, बेगुसराय 2, भागलपुर 5, भोजपुर 3, बक्सर 1, दरभंगा 1, ईस्ट चंपारण 1, गया 5,  गोपालगंज 2, कैमूर 2, कटहिार 3, खगडिया 3, किशनगंज 4, मधेपुरा 3, मधुबनी 2, मुगेंर 2, मुजफ्फरपुर 7, नालदा 4, नवादा 5, पटना 22, पूर्णिया 16, रोहतास 1, सहरसा 1, समस्तीपुर 8, सारण 6, सीवान 3, सुपौल 2, वैशाली 2 और दूसरे राज्य से आये कोरोना के 5 संक्रमित मिले हैं।

स्वाथ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 110814 सैम्पल की जांच की गयी है। वहीं अब तक कुल 7,11,279 मरीज स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान मे कोरोना के सक्रिय मरीजो की संख्या 1539 है, जबकि रिकवरी दर 98.46 हो गयी है।