पटना

बिहार में मिले 12948 नये मरीज, पटना में 2498; स्वस्थ हुए 14962


(निज प्रतिनिधि)

पटना। बिहार में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चारों ओर त्राहिमाम मचा है। राजधानी पटना की स्थिति सबसे भयावह है। शनिवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 12 हजार 948 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। जबकि पिछले 24 घंटे में कुल 76 मरीजों की मौत हुई है। वहीं सूबे में पिछले 24 घंटे में 14962 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 12 हजार 948 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 2 हजार 498 नए मामले सामने आये हैं। बताया जा रहा है कि एक दिन में एक लाख 8 हजार 10 लोगों की जांच की गई। बिहार में अब तक कुल 4 लाख 64 हजार 25 मरीज ठीक हो गए हैं। जिससे स्वस्थ होने वाले मरीजों का औसत 79.97 प्रतिशत हो गया है।

शनिवार को 13 हजार 466 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 12 हजार 976 हो गई है। पटना में सबसे ज्यादा 2498 संक्रमित मरीजों के अलावा बेगूसराय में 586, समस्तीपुर में 560, नालंदा में 740 और पश्चिमी चंपारण में 578 नए कोरोना मरीज मिले हैं।

इसके आलावे अररिया 179, अरवल 119, औरंगाबाद 380, बाका 151, भागलपुर 316, भोजपुर 160, बक्सर 166, दरभंगा 150, ईस्ट चंपारण 343, गया 419, गोपालगंज 165, जमुई 205, कटिहार458, खगडिय़ा 227, मधुबनी 402, मुजफ्फरपुर 480, नालन्दा 740, पूर्णिमा 412, रोहतास 207, सहरसा 361, समस्तीपुर 560, सारण 364, सीवान 218, सुपौल 309, वैशाली 481 और वेस्ट चंपारण में 578 कोरोना के नये मरीज मिले है।

वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 76 लोगों की मौत हुई है। शनिवार को जेडीयू नेता और विधान पार्षद तनवीर अख्तर की कोरोना से मौत हो गई। कुछ दिनों से पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती थे, जहां आज को उन्होंने अंतिम सांस ली। आपको बता दें कि तनवीर अख्तर जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश के प्रभारी थे। गौरतलब हो कि तनवीर अख्तर विधानसभा कोटे से 2016 में एमएलसी बने थे और उनका कार्यकाल जुलाई 2022 तक था।

राजधानी पटना की स्थिति सबसे भयावह है। बिहार में सबसे अधिक पटना में अबतक 1 लाख 23 हजार 882 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें एक लाख 215 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 933 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। पटना में अभी 22 हजार 734 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं।