News TOP STORIES पटना बिहार

बिहार में समान नागरिक संहिता के सवाल पर बीजेपी को जेडीयू की दो-टूक,


पटना, । भारतीय जनता पार्टी (BJP) उत्तराखंड के बाद अब उत्‍तर प्रदेश में भी समान नागरिक संहिता (Common Civil Code) लागू करने की तैयारी कर रही है। बिहार सहित बीजेपी शासित अन्य राज्यों में भी बीजेपी की तरफ से इसके लिए मांग तेज हो रही है। इस बीच राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में बीजेपी के साथ शामिल जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने दो-टूक कहा है कि बिहार में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Lumar) की सरकार है और उनके मुख्‍यमंत्री रहते किसी भी कीमत पर समान नागरिक संहिता को लागू करने का सवाल ही नहीं है। यह बड़ा बयान जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने दिया है।

सुशील मोदी के बयान पर किया पलटवार

विदित हो कि भोजपुर के जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह विजयोत्‍सव समारोह के दौरान पूर्व उपमुख्‍यमंत्री व बीजेपी के राज्‍यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) ने कहा था कि गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कह दिया है कि बीजेपी शासित राज्यों में समान नागरिक संहिता को लागू किया जाएगा। सुशील मोदी के इस बयान के बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने यह कड़ा बयान दिया है।