(आज समाचार सेवा)
पटना। सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि 18 वर्ष एवं इससे उपर के सभी बिहार वासियों का मुफ्त टीकाकरण करायेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं ट्वीट कर सरकार के फैसले की जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि एक मई से पूरे देश में 18 वर्ष से उपर के लोगों को टीकाकरण कराने की घोषणा की है।
बिहार पहला राज्य है जहां सरकार ने इस आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त में टीकाकरण कराने का फैसला लिया है। फिहाल एक अ्रप्रैल से 45 वर्ष से उपर के आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाया जा रहा है।