पटना

बिहार में 30020 सेकेंडरी-प्लसटू शिक्षकों की नियुक्ति की होगी मॉनीटरिंग


शिक्षा विभाग ने प्रमंडल स्तर पर तैनात किये अफसर

(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य में 6ठे चरण के तहत 30020 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की चल रही नियुक्ति प्रक्रिया की मॉनीटरिंग होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा प्रमंडल स्तर पर अधिकारियों की तैनाती की गयी है।

माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक नन्द किशोर राम कोशी एवं पूर्णियां प्रमंडल, माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक नरेंद्र कुमार सिन्हा मुंगेर एवं भागलपुर प्रमंडल, माध्यमिक शिक्षा की उपनिदेशक श्रीमती पूनम कुमारी, मगध एवं सारण प्रमंडल, माध्यमिक शिक्षा के ही उपनिदेशक रणविजय कुमार सिंह दरभंगा एवं तिरहुत प्रमंडल तथा माध्यमिक शिक्षा के सहायक निदेशक कुमार अरविन्द सिन्हा को पटना प्रमंडल की मॉनीटरिंग का जिम्मा दिया गया है।

आपको बता दूं कि 6ठे चरण के तहत 30020 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की चल रही नियुक्ति प्रक्रिया दो अगस्त से ही चल रही है। दो अगस्त तक 30 जून, 2019 तक की रिक्तियों एवं अतिरिक्त पदों की गणना की जानी थी। उपलब्ध रिक्त पदों के सापेक्ष चार अगस्त तक विषयवार रोस्टर पंजी तैयार की जानी थी। क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के स्तर पर 10 अगस्त तक रोस्टर क्लीयरेंस होना था। 13 अगस्त तक जिला द्वारा कोटिवार-विषयवार रिक्ति की सूचना नियोजन इकाइयों को देनी थी। 17 अगस्त तक नियोजन इकाइयों द्वारा कोटिवार-विषयवार रिक्ति की सूचना का प्रकाशन किया जाना था।

18 अगस्त से 17 सितंबर तक नियोजन इकाइयों द्वारा आवेदन लिये जाने हैं। 18 सितंबर से 29 सितंबर तक औपबंधिक मेधा सूची की तैयारी होनी है। पांच अक्तूबर तक औपबंधिक मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन किया जाना है। आठ अक्तूबर तक अनुमोदित मेधा सूची प्रकाशित की जानी है। इस पर 11 अक्तूबर से तीन नवम्बर तक आपत्ति ली जानी है। 19 नवम्बर तक आपत्तियों का निराकरण किया जाना है। 22 नवम्बर तक मेधा सूची का प्रकाशन किया जाना है।

25 नवम्बर को नगर निगम मेधा सूची में शामिल सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान (जांच) किया जाना है। 26 नवम्बर को जिला स्तर पर कैम्प कर नगर परिषद के लिए मेधा सूची में शामिल सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान (जांच) किया जाना है। 27 नवम्बर  को जिला स्तर पर कैम्प कर नगर पंचायत के लिए मेधा सूची में शामिल सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान (जांच) किया जाना है। 29 नवम्बर को जिला स्तर पर कैम्प कर जिला परिषद के लिए मेधा सूची में शामिल सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान (जांच) किया जाना है।

प्रमाणपत्रों के जांच के आधार पर दो दिसंबर तक अंतिम मेधा सूृची का अनुमोदन नियोजन इकाइयों द्वारा किया जाना है। छह दिसंबर को अंतिम मेधा सूची का सार्वजनीकरण किया जाना है। अनुमोदित मेधा सूची एवं रोस्टर बिन्दु के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची तथा विद्यालयवार एवं विषयवार रिक्ति जिले के एनआईसी के वेबसाइट पर 10 दिसंबर तक प्रकाशित किया जाना है।