पटना

बिहार में 4737 नये कोरोना संक्रमित मिले, पटना में 2566


पटना। बिहार में सोमवार को 4737 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में नये संक्रमितों की पहचान में करीब छह फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी। पटना में 2566, मुजफ्फरपुर में 291, गया में 141, नालंदा में 133 व भागलपुर में 120 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। अन्य जिलों में सौ से कम नये संक्रमित मिले हैं। अन्य राज्यों से बिहार आए 31 व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाये गये।

वहीं अररिया में 41, अरवल में 32, औरंगाबाद में 75, बांका में 22, बेगूसराय में 90, भोजपुर में 60, बक्सर में 7, दरभंगा में 79, पूर्वी चंपारण में 50, गोपालगंज में 32, जमुई में 59, जहानाबाद में 99, कैमूर में 5, कटिहार में 30, खगड़िया में 12, किशनगंज में 30, लखीसराय में 29, मधेपुरा में 53, मधुबनी में 39, मुंगेर में 57, नवादा में 30, पूर्णिया में 20, रोहतास में 36, सहरसा में 91, समस्तीपुर में 85, सारण में 67, शेखपुरा में 7, शिवहर में 6, सीतामढ़ी में 37, सीवान में 38, सुपौल में 36,  वैशाली में 50 व पश्चिमी चंपारण में 51 नए संक्रमित मिले हैं।

पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 51 हजार 475 सैंपल की कोरोना जांच की गयी और संक्रमण दर बढ़कर 3.13 फीसदी हो गयी। इस दौरान राज्य में 691 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हए और संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 95.59 फीसदी दर्ज की गयी। राज्य में पांच कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत भी हुई। राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 20 हजार के पार हो गयी है। वर्तमान में राज्य में 20 हजार 938 सक्रिय मरीज इलाजरत हैं।