News TOP STORIES नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

बिहार में Rahul Gandhi के लिए किसान ने अर्ज किया शेर; कांग्रेस नेता के चेहरे पर आ गई मुस्कुराहट


नई दिल्ली। Rahul Gandhi। भारत जोड़ो न्याय यात्रा की एंट्री बिहार में हो चुकी है। राहुल गांधी आज (30 जनवरी) पूर्णिया पहुंचे। कांग्रेस नेता ने कई किसानों से मुलाकात की और उनके दुख-दर्द सुने। इसी बीच एक किसान ने राहुल गांधी के सामने एक शायरी पढ़ी।

जयराम रमेश और राहुल पर किसान ने क्या कहा?

उन्होंने सबसे पहले जयराम रमेश की ओर देखते हुए कहा,”ये जो चश्मे वाले (जयराम रमेश) मेरे सामने खड़े हैं। मैं इन्हें अच्छे से जानता हूं। फिर किसान ने राहुल गांधी के लिए शेर अर्ज किया।

मैं संसद में बिहार के किसानों की आवाज उठाऊंगा: राहुल गांधी

किसानों से बात कर रहे राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,”जो भी राजनीतिक नेता किसानों की जमीन की रक्षा के बारे में बात करेगा, उस पर मीडिया चौबीसों घंटे हमला करेगा। यहां, भारत सरकार भूमि अधिग्रहण अधिनियम का उल्लंघन कर रही है। मैं आपके लिए संसद में यह मुद्दा उठा सकता हूं।”

राहुल गांधी ने किसानों को आगे कहा,”मैं आपको गारंटी नहीं दे सकता कि पीएम मोदी इस बारे में कुछ करेंगे लेकिन मैं आपके लिए यह मुद्दा उठा सकता हूं। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि एक बार हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो हम आपके लिए यह करेंगे।”

किसानों का 72,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे कहा,”मैं यहां खोखली बातें नहीं कर रहा हूं। हमने किसानों का 72,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था। हम भूमि अधिग्रहण बिल लेकर आए थे। जब छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हमारी सरकार थी तो हमने किसानों को उपज की सही कीमत दी थी।”

न्याय की यह महायात्रा गांधी जी के विचारों से ही प्रेरित: राहुल गांधी

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा,”न्याय की यह महायात्रा गांधी जी के विचारों से ही प्रेरित है और जो भी उनकी विचारधारा को कुचलने की कोशिश करेंगे, वहां हम खड़े मिलेंगे।”

बताते चलें कि बिहार में न्याय यात्रा के पहुंचने से पहले कांग्रेस को नीतीश कुमार ने एक बड़ा झटका दे दिया। नीतीश कुमार ने आरजेडी और आईएनडीआईए के साथ अपना नाता तोड़ लिया। हालांकि, बिहार पहुंचे राहुल गांधी ने अब तक इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। बता नीतीश कुमार सरीखे नेता आईएनडीआईए के सूत्रधार बताए जा रहे थे।