बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक
(आज समाचार सेवा)
पटना। विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार को पूर्वाह्ïन ११ बजे शुरू होगा। सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी। सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किये गये हैं। परिसर के बाहर धारा १४४ लागू है। बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक रहेगा। सत्र के दौरान जहरीली शराब से मौत, लचर विधि व्यवस्था और नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार के कई मानदंडों में नीचले पायदान पर होने को लेकर विपक्ष हंगामा करेगा। वहीं सत्ता पक्ष की ओर से विपक्ष के हर सवालों का जवाब देने की पुख्ता तैयारी चल रही है।
सत्र के पहले दिन सर्वप्रथम शपथ या प्रतिज्ञान, विधानमंडल के सत्र नहीं रहने की अवधि में राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियों को सदन के पटल पर रखा जाना, वित्तीय वर्ष २०२१-२२ के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी को सदन में पेश किया जायेगा। तत्पश्चात शोक प्रकाश होगा। ३० नवंबर एवं एक दिसंबर को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य किये जायेंगे। दो दिसंबर को वित्तीय वर्ष २०२१-२२ के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद-विवाद, मतदान एवं तत्संबंधी विनियोक विधेयक लिये जायेंगे। तीन दिसंबर को गैर सरकारी सदस्यों के गैर सरकारी संकल्प निष्पादित किये जायेंगे।
सदन को लेकर पक्ष व विपक्ष की ओर से रणनीति तय करना शुरू कर दिया है। दोनों पक्ष की विधानमंडल दल की बैठक होंगी। ग्रामीण विकास मंत्री एवं सत्तारूढ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार के अनुसार सदस्यों द्वारा पूछे जाने वाले प्रत्येक सवाल का जवाब दिया जायेगा। इस बार कांग्रेस स्वतंत्र विपक्ष की भूमिका में नजर आयेगा। विधानमंडल दल के नेता अजित शर्मा के अनुसार कांग्रेस अपनी नीतियों के अनुरूप ज्वलंत समस्याओं को सदन के अंदर प्रमुखता से उठायेगा।
सदन में इस बार अमन हजारी तथा राजीव कुमार सिंह दो नये चेहरे के रुप में नजर आयेंगे जबकि विधानसभा में बोचंहा से वीआइपी विधायक मुसाफिर पासवान की कमी खलेगी। श्री पासवान की दो दिन पूर्व नयी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।