(आज समाचार सेवा)
पटना। बिहार विधान परिषद के लिए स्थानीय निकाय की 24 सीटों के लिए आज मतदान किया जाएगा। चुनाव आयोग के फैसले के अनुसार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी इसके बाद 7 अप्रैल को मतगणना सुनिश्चित किया गया है। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवासन के आदेशानुसार सभी जिलों के प्रखंड मुख्यालयों में जो बूथ बनाए गए हैं उन पर तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।
चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार सभी 24 क्षेत्रों में चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। सभी चुनाव पर्यवेक्षक निर्वाचन क्षेत्र में ही कैम्प कर रहे हैं। चुनाव को लेकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को आब्जर्वर के रूप में बहाल किया गया है। मतदान में पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट और माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं।
इसके अलावा पीठासीन पदाधिकारी और सुरक्षाबलों की विभिन्न कंपनियों की भी तैनाती सुनिश्चित की गई हैं। बिहार विधान परिषद की स्थानीय अधिकार कोटे की 24 सीटों के लिए 187 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। मतदान को लेकर कुल 534 बूथों पर इसबार 1,34 ,106 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।