-
-
- राजगीर में भी जल्द चालू होगा डिस्पले स्टेशन
- शहर के लोगों को हवा की शुद्धता, तापमान, आर्द्रता, हवा में मौजूद हानिकारक गैस, हुई वर्षा जैसी जानकारियां डिस्पले बोर्ड पर देखने को मिली
-
बिहारशरीफ (आससे)। बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के लोगों को जानकारी के मामले में भी स्मार्ट बनाया जा रहा है। शहर के लोगों को अब हवा के रूख से लेकर अधिकतम-न्यूनतम तापमान और हवा की गुणवत्ता की पूरी-पूरी जानकारी मिल सकेगी। इसके लिए बिहारशरीफ स्थित रेडक्रॉस परिसर में ‘‘एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन’’ का डिस्पले लगाया गया है और जल्द ही अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी राजगीर में भी इसी प्रकार का डिस्पले वहां के स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को देखने को मिलेगा। राजगीर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में इसे इंस्टॉल किया जा रहा है।
‘‘कंटीन्यूस एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन’’ ‘‘सीईएएक्यूएमएस’’ की स्थापना की गयी है। पिछले दो दिनों से इसका डिस्पले चालू हो गया है, जिसमें यहां की हवा की गुणवत्ता, हवा की स्पीड, मौसम की आर्द्रता, वर्षा, हवा में व्याप्त गैसों की मात्र आदि डिस्पले होता रहता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर से पांच किलोमीटर के दायरे में हवा आदि की गुणवत्ता का यह मॉनिटरिंग स्टेशन मॉनिटर कर डिस्पले करेगा।
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा इसकी स्थापना की गयी है। इसके इंस्टॉलेशन के साथ ही अब बोर्ड की वेबसाइट सहित अन्य प्रमुख सर्च इंजनों पर बिहारशरीफ और राजगीर की वायु गुणवत्ता भी दिखाई पड़ेगी। इस डिस्पले में हवा में मौजूद हानिकारक गैस यथा कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, अमोनिया, बेंजीन आदि की मात्र डिस्पले होती रहेगी। लोग यह देख सकेंगे कि हवा का रूख क्या है और कितने किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्रतार से हवा चल रही है। सोलर रेडियेशन, मौसम में आर्द्रता कितनी है, तापमान क्या है और कितनी बारिश हुई है यह भी डिस्पले होगा।