Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

बीएचयू के बरकछा में छात्रों के बीच मारपीट के बाद छात्रावास पूरे माह के लिए बंद,


मीरजापुर,  बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में 11 मार्च की रात बी वोक व बीकाम के छात्रों के बीच मारपीट हुई। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से एक-एक छात्र घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर आचार्य प्रभारी प्रो. विनोद कुमार मिश्रा ने घायल छात्र-छात्राओं काे जिला अस्पताल भेजकर इलाज कराया। आचार्य प्रभारी ने एहतियातन शिवालिक व विंध्याचल हास्टल को खाली कराया।

उन्होंने कहा कि संबंधित छात्र-छात्राएं आनलाइन कक्षाएं लें। साउथ कैंपस के बी वोक के छात्र शिवालिक और कामर्स के छात्र विंध्याचल हास्टल में रहते है। दोनों छात्रावास आसपास ही दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। किसी बात को लेकर शुक्रवार की शाम बी वोक और कामर्स के छात्रों के बीच शाम को विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि शुक्रवार की रात 12 बजे के करीब दोनों छात्रावास के छात्र आपस में भिड़ गए। छात्रों ने एक दूसरे की पिटाई कर दी। तब तक सुरक्षा कर्मी भी हास्टल पर पहुंच गए।

सुरक्षा कर्मियों की सूचना पर साउथ कैंपस के आचार्य प्रभारी डा. विनोद मिश्रा मौके पर पहुंच कर मारपीट कर रहे छात्रों को समझा-बुझा कर मामला शांत करा दिए, लेकिन शनिवार को सुबह दोनों पक्ष देहात कोतवाली के बरकछा पुलिस चौकी पर पहुंच कर एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की तहरीर दे दी। आचार्य प्रभारी ने ने दोनों छात्रावास के छात्रों को तत्काल हास्टल खाली करने का निर्देश दे दिया। बता दें कि इसके पूर्व में भी बीते 10 अप्रैल 2018 को दक्षिणी परिसर में देर रात छींटाकशी के बाद एक बार फिर छात्रों में विवाद हो गया था।