Latest News महाराष्ट्र

बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में चोरों की चांदी, मालेगांव से आए गैंग को ठाणे पुलिस ने पकड़ा


  • मुंबई में शुरू हुई बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. इस बीच चोरों की नजर भी इस यात्रा पर बनी हुई है. भीड़ का फायदा उठाकर चोर अपना हाथ साफ भी कर रहे हैं.

भाजपा के जन आशीर्वाद यात्रा पर पक्ष-विपक्ष की राजनीति तेज़ है गई है. कोरोना नियमों का उलघंन कर यात्रा निकालने पर केवल मुंबई में 7 FIR भाजपा आयोजकों पर दर्ज हुए हैं. बीजेपी के जनआशीर्वाद यात्रा में भारी भीड़ जुट रही है. इस जन आशीर्वाद यात्रा में एक गैंग भी है जिसने सबकी नींद उड़ा रखी है. यह गैंग है उन चोरों का जो भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल, वॉलेट, घड़ी, गोल्ड चैन, ब्रेसलेट पर हांथ साफ करते थे. मुंबई से सटे ठाणे शहर में केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान नाशिक के मालेगांव से आए चोरों के गैंग ने जमकर हांथ साफ किया. क्राइम ब्रांच ने इस गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं. इनके पास से एक कार सहित, 10 मोबाइल, लाख रुपए से अधिक की नगदी और जेब कतरे में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरमाद की हैं.

ठाणे शहर क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक विकास घोडके ने बताया की, यह गैंग अपने आप को भीड़ का हिस्सा बना लेता था. जब बड़े नेताओं का स्वागत सत्कार होता या नारेबाज़ी होती उस समय चोर अपने काम को अंजाम देते. इस यात्रा में कई कार्यकर्ताओ का मोबाइल और कुछ नगद चोरी हो गया था जिसकी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टशन में की गई थी. मामला दर्ज होने के बाद इसकी जांच शुरू की गई तब ये गैंग क्राइम ब्रांच के निशाने पर आया. क्राइम ब्रांच ने चोरी के मामले में मालेगाव के एक गैंग के 4 लोगो को गिरफ्तार किया है.