News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

बीजेपी महासचिवों के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे जेपी नड्डा,


  • पहले जेपी नड्डा ने अपने घर पर सभी महासचिवों के साथ बैठक की. उसके बाद महासचिवों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे.

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे हैं. इससे पहले जेपी नड्डा ने अपने घर पर सभी महासचिवों के साथ बैठक की. बता दें कि बीजेपी आगामी पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई है.

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी 6 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियो में जुट गई है. जेपी नड्डा ने पिछले दो दिनों में कई अहम बैठकें की हैं. उन्होंने बीजेपा के युवा मोर्चा, किसान मोर्चा और महिला मोर्चा के अध्यक्षों के साथ मुलाकात की. शनिवार को जेपी नड्डा ने मोर्चा के अध्यक्षों के साथ प्रधानमंत्री आवास भी पहुंचे थे, जहां प्रधानमंत्री के साथ एक लंबी बैठक हुई, जो कि रात करीब 10 बजे तक चली थी.