News TOP STORIES बंगाल

रिजल्ट के बाद जारी हिंसा पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ खफा, 7 जून को मुख्य सचिव राजभवन तलब


  • पश्चिम बंगाल में चुनाव रिजल्ट के बाद हिंसा और सियासी बवाल दोनों जारी है. एक बार फिर से राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने हिंसा के मुद्दे पर सूबे की ममता सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने बंगाल में चुनावी नतीजों के बाद जारी हिंसा को शर्मसार करने वाली घटना करार देते हुए ममता बनर्जी को राजधर्म निभाने की सलाह दी है. इसके पहले 5 मई को शपथ ग्रहण के तुरंत बाद गवर्नर जगदीप धनखड़ ने सीएम ममता बनर्जी को राजधर्म निभाने की नसीहत दी थी.

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को एक के बाद कई ट्वीट करके ममता बनर्जी के शासन में हो रही हिंसक घटनाओं पर नाराजगी जताई. जगदीप धनखड़ ने ट्वीट में बताया है कि राज्य में जारी हिंसक घटनाओं को देखते हुए 7 जून को मुख्य सचिव को राजभवन तलब किया गया है.