Latest News बंगाल राष्ट्रीय

बीरभूम हिंसा मामले में हाई कोर्ट में आज दोपहर से फिर सुनवाई


कोलकाता। बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट के बोगटूई गांव में सोमवार को तृणमूल नेता भादू शेख की हत्या के बाद 10 लोगों को जिंदा जला दिए जाने के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी। इस जघन्य घटना पर हाई कोर्ट ने मंगलवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर सुनवाई की थी। इस हत्याकांड पर सख्त रुख अपनाते हुए हाई कोर्ट ने आज दोपहर तक राज्य सरकार से मामले की केस डायरी (स्टेटस रिपोर्ट) पेश करने का आदेश दिया है। इस मामले की दोपहर दो बजे के बाद आज सुनवाई होनी है।

उधर, कलकत्ता हाई कोर्ट ने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। केंद्र सरकार ने हाई कोर्ट में कहा कि वह मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) से जांच कराने को तैयार है। मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने भी पुलिस से कार्रवाई को कहते हुए रिपोर्ट मांगी है। हिंसा के बाद इलाके में तनाव है। डर की वजह से कई परिवार यहां से पलायन कर गए हैं।