Latest News खेल

बीसीसीआई ने आईसीसी के ग्लोबल इवेंट की मेजबानी के नए नियम का किया विरोध


नई दिल्ली. बीसीसीआई (Bcci) ने ग्लोबल इवेंट की मेजबानी के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (Icc) के नए नियम का विरोध किया है. आईसीसी बोर्ड सदस्यों की बुधवार को हुई वर्चुअल बैठक में भारतीय बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वह आईसीसी के टेंडर बुलाने और मेजबान देश से पैसे मांगने के नए के नियम के खिलाफ है। बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) शामिल हुए. जनवरी में हार्ट अटैक के बाद पहली बार गांगुली किसी बैठक में शामिल हुए.

बीसीसीआई 2023 से 2031 के बीच ग्लोबल टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए आईसीसी के टेंडर बुलाने नीति से सहमत नहीं है। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, बीसीसीआई ने बैठक के दौरान ग्लोबल इवेंट के अगले राउंड के लिए टेंडर बुलाने के नियम बनाने के बारे में अपनी बात रख दी है. हमें पूरा भरोसा है कि हमें इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से भी सहयोग मिलेगा। जानकारी के मुताबिक छोटे क्रिकेट बोर्ड जैसे ओमान और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के साथ मलेशिया और सिंगापुर उन बोर्ड में शामिल हैं, जिन्होंने ग्लोबल टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए संयुक्त बोली में दिलचस्पी के बारे में आईसीसी को जानकारी भेजी है. पाकिस्तान भी ग्लोबल इवेंट की मेजबानी करना चाहता है. आईसीसी के सीईओ मनु साहनी भी टेंडर बुलाने के पक्ष में हैं और उन्हें कई बोर्ड का समर्थन भी मिला हुआ है. पिछले साल फरवरी में आईसीसी ने सभी बोर्ड को पत्र लिखकर ग्लोबल इवेंट के लिए टेंडर बुलाने की बात कही थी. बिग थ्री में शामिल भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का हालांकि आईसीसी को समर्थन मिलना मुश्किल है.