News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

बुंदेलों की भूमि महोबा में PM मोदी ने अर्जुन सहायक परियोजना का किया शुभारंभ,


पीएम ने कहा कि महोबा की ऐतिहासिक धरती पर आकर एक अलग की अनुभूति होती है, इस समय देश की आज़ादी में जनजातीय समुदाय के योगदान के लिए जनजातीय सप्ताह मनाया जा रहा। गुरु नानक देव जी का आज प्रकाश पर्व भी है, शुभकामनाएं देता हूं। आज ही भारत की वीर बेटी, बुंदेलखंड की शान महारानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिन भी है। बीते 7 सालों में हम कैसे सरकार को दिल्ली के बन्द कमरों से निकाल कर देश के कोने कोने में लाये हैं ये महोबा इस बात का गवाह है।

उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले यहां से देश के उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की थी, मुझे याद है मैंने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिलाऊंगा, महोबा में वो किया गया वादा पूरा हो चुका है। आज मैं आप बुंदेलखंडी भाइयों बहनों को बहुत बड़ी सौगात देने आया हूं। 3 हजार करोड़ से ज्यादा लागत से बनी इन परियोजनाओं से हमीरपुर, ललितपुर बांदा के लाखों किसान परिवार को लाभ मिलेगा। 4 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा। पीढ़ियों के इंतज़ार आज खत्म हो गया आपका विश्वास मेरी सर आंखों पर है।