Latest News पंजाब

बेअदबी मामलों पर पंजाब के सीएम चन्नी का बड़ा बयान,


 तरनतारन/अमृतसर। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्य में हो रही बेअदबी की घटनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम ने कहा कि इसके पीछे एजेंसियों का हाथ है। हालांकि चन्नी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह एजेंसियां देश की हैं या बाहर की। चन्नी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में आंधी चल रही है, जिससे घबराहट में आकर प्रदेश का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि पंजाब का माहौल बिगाड़ने के लिए धार्मिक बेअदबी की जा रही है। हमें संयम से काम लेते हुए धार्मिक स्थलों की निगरानी रखनी चाहिए।

पट्टी में श्री गुरु तेग बहादुर जी स्टेट ला यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य शुरू करवाने तथा पांच करोड़ से बने डाइट सेंटर को लोकर्पित करने के मौके पर सीएम ने रैली को संबोधित किया। यहां से सीएम चन्नी सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद रहे। बता दें, यहां गत दिवस बेअदबी के मामले में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। सीएम ने पुलिस से घटना की विस्तृत जानकारी ली और तत्काल जांच पूरी करने के निर्देश दिए।