Post Views:
585
मेरठ, । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर गंगानगर निवासी भुवनेश्वर कुमार पिता बन गए हैं। बुधवार सुबह उनकी पत्नी नुपुर नागर ने दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। दादी बनने की खुशी पर भुवी की मां इंद्रेश देवी दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं।
23 नवंबर 2017 को हुई थी भुवी की शादी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का विवाह उनके पारिवारिक मित्र यशपाल नागर की बेटी नुपुर के साथ 23 नवंबर 2017 को हुआ था। नुपुर, फिलहाल नोएडा में रह रहीं थी। सूचना मिलते ही भुवी भी बेटी की पहली झलक देखने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं।