Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

बेशकीमती व्हेल की उल्टी बेचने के मामले में लक्षद्वीप में तीन लोग गिरफ्तार,


  • लक्षद्वीप के वन अधिकारियों ने व्हेल की उल्टी (Whale Ambergris) बेचने के मामले में कोच्चि के द्वीपों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बेची जा रही व्हेल एम्बरग्रीस की कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा है. लक्षद्वीप के पर्यावरण और वन विभाग ने एक प्रेस रिलीज में गुरुवार को कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग एंड्रोट और अमिनी द्वीप समूह के हैं. उन्हें बुधवार को केरल के वन अधिकारियों ने 1.4 किलोग्राम एम्बरग्रीस (1 किलोग्राम ब्लैक एम्बरग्रीस और 400 ग्राम व्हाइट एम्बरग्रीस) के साथ गिरफ्तार किया था, जिनकी कीमत 1.4 करोड़ रुपये है. इन तीनों को तब गिरफ्तार गिया गया जब वो कोच्चि के वायटिला ( Vyttila) में एक निजी लॉज में व्हेल की उल्टी को बेचने की कोशिश कर रहे थे.

गुप्त सूचना के आधार पर, लक्षद्वीप के वन अधिकारियों की एक टीम को ऑपरेशन के लिए कोच्चि में नियुक्त किया गया था. द्वीपों के वन अधिकारियों के अलावा, केरल वन विभाग और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB) के अधिकारियों ने इस ऑपरेशन में भाग लिया. एम्बरग्रीस को व्हेल उल्टी के रूप में भी जाना जाता है और इसकी बिक्री वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत प्रतिबंधित है. अधिकारियों ने कहा कि एम्बरग्रीस को लक्षद्वीप के पानी में मौजूद विशालकाय स्पर्म व्हेल को मारकर निकाला गया था. पर्यावरण और वन विभाग ने कहा कि आगे की जांच जारी है और वन्यजीव अपराध में शामिल सरगनाओं को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.