(आज अदालत समाचार)
पटना। एनआईआई के विशेष जज गुरुविन्दर सिंह मल्होत्रा की अदालत में बोध गया में बम बलास्ट करने की साजिश मामले में जहीदुल इस्लाम ने भी दोष स्वीकार करने का आवेदन दाखिल कर दिया। दाखिल आवेदन पर विशेष कोर्ट द्वारा ४ फरवरी को सुनवायी की जायेगी। इसके पूर्व विशेष कोर्ट ने दोष स्वीकार करने पर ही मामले में आठ अभियुक्तों को सजा सुना दिया था। मामले का केवल एक अभियुक्त जहीदुल इस्लाम ही अभी तक अपराध स्वीकार करने का आवेदन नहीं दिया था।
गौरतलब हो कि बोध गया में निगमा पूजा के दौरान बड़े पैमाने पर बम लगाकर बलास्ट करने की साजिश अभियुक्तों द्वारा रची गयी थी। उक्त पूजा बौध धर्म के गुरु दलाईलामा द्वारा की जाने वाली थी तथा बोध गया में अनेक विदेशी बौध धर्मावंलबी प्रवास कर रहे थे तथा बिहार की तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी वहां मौजूद थे, तब अपराधियों ने १९ जनवरी २०१८ को घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था। इस मामले में कुल नौ लोगों को अभियुक्त बनाया गया था तथा एनआईए की विशेष कोर्ट द्वारा आठ अभियुक्तों को दोष स्वीकार करने पर सजा दिया था।