- नई दिल्ली ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच आज यानी मंगलवार को एक अहम बैठक होने जा रही है। शाम पांच बजे से होने वाली इस बैठक में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहेंगे और डोभाल ही इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में होने वाली बातचीत को लेकर तो फिलहाल कुछ साफ नहीं हो सका है, लेकिन अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद तेजी से बदलते हालातों के बीच ये बैठक अहम मानी जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में अफगानिस्तान को लेकर बात हो सकती है कि आखिर वहां कैसे शांति स्थापित की जा सकती है।
भारत कर रहा है इस बार अध्यक्षता
पांच देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के संगठन ब्रिक्स की अध्यक्षता इस बार भारत कर रहा है। ब्रिक्स के तहत तमाम बैठकों का दौर चल रहा है और अमूमन इस वर्ष की सभी बैठकों का आयोजन डिजिटल माध्यम के जरिये ही हो रहा है। ब्रिक्स पर्यावरण मंत्रियों, वित्त मंत्रियों, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की अलग-अलग बैठकें होंगी, लेकिन शिखर बैठक की तिथि को लेकर सदस्य देशों के बीच अभी अंतिम फैसला नहीं हो पाया है।
चीन से सैन्य तनाव खत्म हो तो सामान्य रूप से हो सकेगा शिखर सम्मेलन
बता दें कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थित गोगरा इलाके में सैन्य तैनाती खत्म करने को लेकर भारत और चीन के बीच बनी सहमति आगामी ब्रिक्स बैठक पर भी सकारात्मक असर डाल सकती है। सनद रहे कि कई अंतरराष्ट्रीय जानकार हाल के दिनों में भारत और चीन के रिश्तों में लगातार तनाव को देखते हुए ब्रिक्स के भविष्य को लेकर भी सवाल उठाने लगे हैं।