खेल

ब्रेक के बाद एक्शन में टीम इण्डिया


सिडनी (एजेन्सियां)। मेलबर्न टेस्ट में धमाकेदार जीत और नये साल के ब्रेक के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को तीसरे टेस्ट मैच के लिए अभ्यास शुरू कर दिया। बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी। भारतीय टीम अभी मेलबर्न में ही है। टीम शनिवार और रविवार को यहीं अभ्यास करने के बाद सिडनी रवाना होगी जहां कोरोना के कारण हालात फिर से खराब होते दिख रहे हैं। मेलबर्न में मिली जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। चार मैचों की शृंखला का तीसरा टेस्ट मैच सात जनवरी से सिडनी में खेला जायेगा। निर्णायक टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी तैयारियों में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं। यही वजह है कि अजिंक्य रहाणे और उनकी टीम मैदान पर जमकर पसीने बहा रही है। बाक्सिंग-डे टेस्ट मैच में रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया था और शृंखला को १-१ से बराबर किया था। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी कैचिंग और थ्रो का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरे टेस्ट में मिली जीत के बाद टीम के खिलाडिय़ों की बाडी लैंग्वेज काफी पाजिटिव दिखाई दे रही है। बीसीसीआई ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा नया साल, नयी एनर्जी, जोश कैसे है? बाक्सिंग-डे टेस्ट मैच में नियमित कप्तान विराट कोहली और मोहम्मद शमी के ना होने के बावजूद भारतीय टीम ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए मेलबर्न के मैदान पर अपनी चौथी जीत दर्ज की थी। कप्तान रहाणे ने पहली पारी में ११२2 रनों की लाजवाब पारी खेली थी, वहीं, गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने कंगारू टीम के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूत कर दिया था। इससे पहले भारत की टीम को एडिलेड टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के हाथों आठ विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी पारी में टीम इंडिया महज ३६ रन ही बना सकी थी, जो कि टेस्ट क्रिकेट में अबतक का टीम का सबसे कम स्कोर रहा। आस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने पांच और पैट कमिंस ने चार विकेट अपने नाम की थी। सिडनी में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे थे कि शृंखला का तीसरा टेस्ट भी मेलबर्न में हो सकता है और क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एमसीजी को रिजर्व वेन्यू के तौर पर भी रखा था।