भदोही, ज्ञानपुर

भदोही: गंगा में बहते दिख रहे सड़े/क्षतविक्षत शव और कंकाल, संक्रमण का खतरा


ज्ञानपुर/कोइरौना/गोपीगंज (भदोही)। विकराल रूप धारण कर चुकी गंगा नदी की जलधारा अपने साथ जलकुंभी फसलों व पौधे घासें इत्यादि बहाती दिख रही है। यही नही उफान मारती गंगा की लहरों में प्रयागराज की तरफ से आ रही क्षत-विक्षत, सड़ी हुई लाशें व मनुष्यों के कंकाल भी जनपद में जगह-जगह देखे गए हैं। डीघ क्षेत्र के कई गांवों सहित सीमा के गांव रामपुर घाट पर गंगा की लाशें शनिवार को देखी गई। स्थानीय मल्लाहों ने कहा कि गंगा के किनारे व बीच में क्षत-विक्षत या अधजले टाइप के शव अथवा उनके कंकाल बह रहे हैं। जिसको लेकर लोग भयभीत हैं। यहीं नही इससे संक्रामक बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है। रामपुर घाट से आई तस्वीर में मानव का थोड़ा बहुत मांस से लिपटा हुआ कंकाल बहते हुए एवं रुका हुआ स्पष्ट रूप से दिख रहा है।
रामपुर घाट (गोपीगंज) पर गंगा में मांस से लिपटा मानव का कंकाल/शव
जिससे संक्रमण जनित बीमारियों के फैलने का खतरा है। बाढ़ की चपेट में आ रहे तटीय इलाके के वाशिंदे इसे लेकर और चिंतित हो गये हैं। डीघ गांव के सामने भी लाशों के कंकाल गंगा में बहतें देखे गए हैं।