लखनऊ, । उत्तर प्रदेश के विधानसभा तथा विधान परिषद में प्रचंड बहुमत वाली भारतीय जनता पार्टी केन्द्र की राजनीति में भी उच्च सदन में अपनी स्थिति और मजबूत करने के प्रयास में लगी है। राज्यसभा की 11 सीटों पर दस जून को होने वाले मतदान के लिए भारतीय जनता पार्टी आज अपने प्रत्याशियों का नाम घोषित कर सकती है। भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने 15 से अधिक नामों को केन्द्रीय नेतृत्व के पास मुहर लगाने के लिए भेजा है। स्वतंत्र देव सिंह की इस सूची पर भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा मंथन करने के बाद आठ प्रत्याशियों का नाम घोषित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी 11 में से आठ सीट जीतने की स्थिति में है। भाजपा राज्यसभा के उम्मीदवार के तौर पर कुछ नए चेहरों के नामों पर भी मुहर लगा सकती है। इसके साथ ही पांच में से चार मौजूदा राज्यसभा सदस्यों को दोबारा राज्यसभा भेजा जा सकता है। भाजपा जिन आठ प्रत्याशियों को उतारने के योजना में है, उनमें से तो चार नाम पुराने पांच में से हैं। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए चार नाम तो जातीय तथा क्षेत्रीय समीकरण के हिसाब से तय होने हैं। भाजपा से राज्यसभा सदस्य शिवप्रताप शुक्ला, संजय सेठ, सुरेन्द्र सिंह नागर, जफर इस्लाम तथा जयप्रकाश निषाद का कार्यकाल चार जुलाई तक है। माना जा रहा है कि जयप्रकाश निषाद की जगह बाबू राम निषाद को भेजा जा सकता है, बाकी चार को फिर से भेजा जा सकता है।