Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने दाखि‍ल क‍िया नामांकन पत्र


कन्नौज। लोकसभा चुनाव में यूपी की कन्नौज सीट पर चुनावी रण अब द‍िलचस्‍प हो गया है। यहां सपा प्रमुख अखि‍लेश यादव के सामने भाजपा प्रत्‍याशी सुब्रत पाठक हैं। गुरुवार को सुब्रत पाठक ने भी अपना नामांकन पत्र दाखि‍ल कर द‍िया। पाठक ने नामांकन का दूसरा सेट दाखि‍ल क‍िया है। वह एक सेट तीन दिन पहले ही दाखिल कर चुके हैं।

 

सांसद के साथ छिबरामऊ और तिर्वा विधायक सहित पूर्व विधायक अरविंद प्रताप भी मौजूद रहे। नामांकन के लिए जाते वक्त प्रस्तावक ज्यादा देख एसडीएम ने रोका तो नाराज तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत की एसडीएम से झड़प हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बाद में एक-एक सेट के प्रस्तावक एक-एक कर जाने की बात पर विधायक शांत हुए।

नामांकन के बाद बीजेपी सांसद और कन्नौज से उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने कहा, “राम गोपाल यादव और उनकी पार्टी जातिवाद, सांप्रदायिकता और भाई-भतीजावाद की पाठशाला से निकली है। वे विनाश की राजनीति करते हैं। वे लूट, आतंकवाद और भ्रष्टाचार का समर्थन करते हैं।” यह अंदरुनी और बाहरी के बीच की लड़ाई है। मैं कन्नौज से हूं और अखिलेश यादव बाहरी हैं। यह उनका ‘गढ़’ है, लेकिन यह ‘घर’ और ‘गढ़’ के बीच की लड़ाई है।

दरअसल, सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा था, “अब भी कन्नौज सपा का गढ़ है, जो जीत गया वह उसकी पहली और आखिरी जीत थी…सुब्रत पाठक के दिमाग में फितूर हो गया है।”