खेल

भारतकी मुट्ठीमें मेलबर्न


बाक्सिंग डे टेस्ट : टीम इण्डियाके गेंदबाजोंके पंचसे कंगारू पस्त, आस्ट्रेलियाके दूसरी पारीमें १३३ रन पर गिरे छह विकेट
मेलबर्न (एजेन्सियां)। भारतीय गेंदबाजोंने मेलबर्नमें भी धांसू प्रदर्शन जारी रखा और आस्ट्रेलियाकी दूसरी पारीमें १३३ रनों पर छह विकेट गिराते हुए जबरदस्त दबाव बना दिया है। तीसरे दिनका खेल खत्म होने तक पैट कमिंस (१५) और कैमरन ग्रीन (१७) मैदान पर थे, जबकि कंगारू टीमके पास दो रनोंकी ही बढ़त है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने एडिलेडमें मिली हारका हिसाब बराबर करनेकी तैयारी कर ली है। इससे पहले भारतीय टीमने आस्ट्रेलियाकी पहली पारी १९५ रनोंपर समेट दी थी। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे (११२) के शतक और रविंद्र जडेजा (५७) के अद्र्धशतकके दमपर ३२६ रन बनाए। अब जब आस्ट्रेलियाके छह विकेट गिर चुके हैं तो टीम इंडिया के पास चौथे दिन उसे कमसे कम रन पर समेटकर आसानीसे जीत दर्ज करनेका मौका है। एडिलेडमें आठ विकेटकी हारके बाद आस्ट्रेलियाई टीम १-० से आगे है। आस्ट्रेलियाकी जब पारी शुरू हुई तो उमेश यादवने अपने दूसरे ओवर में ही जो बन्र्स (चार) को विकेटकीपर ऋषभ पंतके हाथों कैच कराया। बन्र्सको विश्वास नहीं था कि गेंद उनके बल्लेका किनारा लेकर गयी है। उन्होंने डीआरएसका सहारा लिया। रीप्लेसे साफ हो गया कि गेंद उनके बल्लेको चूमकर गयी थी और इस तरहसे आस्ट्रेलियाने एक रिव्यू गंवा दिया। रहाणेने आफ स्पिनर अश्विनको गेंद सौंपनेमें देर नहीं लगायी और उन्होंने फिरसे अपना करिश्मा दिखाते हुए मार्नस लाबुशाने (२८) को अपनी कैरम बालके जालमें फंसाया। हालांकि इस दौरान उमेश के चोटिल होनेसे भारतकी चिंता बढ़ गयी जो पहले ही मोहम्मद शमी और इशांत शर्माकी चोटोंसे परेशान है। उमेश अपना चौथा ओवर करते समय लडख़ड़ा गये और उन्हें दर्दके कारण लंगड़ाते हुए मैदान छोडऩा पड़ा। इसके बाद कप्तान रहाणेने अश्विन और जडेजाको बुमराह और सिराजके साथ रोटेट करना शुरू किया। जडेजाने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए भारतको सफलता भी दिलाई। दूसरे सत्रके बादका खेल जब शुरू हुआ तो बुमराहने मोर्चा संभाला और स्टीव स्मिथ (आठ) को बोल्ड कर दिया। गेंद ऐसी थी कि स्मिथको अपने बोल्ड होनेका पता ही नहीं चला। यह विकेट ७१ रनों के टीम स्कोरपर गिरा था। इसके बाद जडेजाने ओपनर वेड (४०) को पगबाधा किया तो ट्रैविस हेड (१७) को मोहम्मद सिराजने मयंक के हाथों कैच आउट कराया। कप्तान टिम पेनके बल्लेका किनारा लेती जडेजाकी गेंद पंतके दस्ताने में जा समाई और उन्हें महज एक रन पर पवेलियन लौटना पड़ गया। आस्ट्रेलियाका स्कोर छह विकेट पर ९९ रन हो गया। भारती यगेंदबाज जिस तरहसे गेंदबाजी कर रहे थे लग रहा था कि मेजबान टीम कहीं पारीसे न हार जाय पर ग्रीन और कमिंसने सावधानी से खेलते हुए टीमका स्कोर छह विकेट पर १३३ रन पहुंचा तीसरे दिन ही आस्ट्रेलियाकी संभावित हारको टाल दिया। जडेजाने दो, बुमराह, अश्विन, सिराज और उमेशने एक-एक विकेट झटका। इससे पहले भारतने सुबह पांच विकेटपर २७७ रनसे आगे खेलना शुरू किया और तीसरे दिन पहले सत्रमें केवल ४९ रन जोड़े और इस बीच अपने बाकी बचे पांचों विकेट गंवाए। रहाणेकी शानदार शतकीय पारी का अंत रन आउट होने से हुआ। वह टेस्ट मैचों में पहली बार रन आउट हुए। उन्होंने २२३ गेंदें खेली तथा १२ चौके लगाए। रहाणे ने जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए १२१ रन की साझेदारी की। जडेजा ५७ रन बना कर स्टार्क के शिकार हुए जबकि अश्विन १४ को हेजलवुड ने चलता किया। निचले क्रम के बल्लेबाज कोई खास योगदान नहीं दे सके जिससे भारत की पहली पारी ३२६ रनों पर सिमट गयी। स्टार्क और लियोनने तीन-तीन तथा कमिंस ने दो विकेट चटकाये।
स्कोर बोर्ड
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी-१९५ रन
भारत पहली पारी-मयंक अग्रवाल पगबाधा बो स्टार्क ०, शुभमन गिल का पेन बो कमिंस ४५, चेतेश्वर पुजारा का पेन बो कमिंस १७, रहाणे रन आउट ११२, हनुमा विहारी का स्मिथ बो लियोन २१, पंत का पेन बो स्टार्क २९, जडेजा का कमिंस बो स्टार्क ५७, अश्विन का लियोन बो हेजलुवड १४, उमेश यादव का स्मिथ बो लियोन ९, बुमराह का हेड बो लियोन ०, सिराज अजेय ०, अतिरिक्त-२२, कुल-११५.१ ओवरमें ३२६ रन आल आउट, विकेट गिरे-१-०, २-६१, ३-६४, ४-११६, ५-१७३, ६-२९४, ७-३०६, ८-३२५, ९-३२५, गेंदबाजी-स्टार्क २६-५-७८-३, कमिंस २७-९-८०-२, हेजलवुड २३-६-४७-१, लियोन २७.१-४-७२-३, ग्रीन १२-१-३१-०। आस्ट्रेलिया दूसरी पारी- वेड पगबाधा बो जडेजा ४०, बन्र्स का पंत बो उमेश ४, लाबुशेन का रहाणे बो अश्विन २८, स्मिथ बो बुमराह ८, हेड का मयंक अग्रवाल बो सिराज १७, ग्रीन खेल रहे हैं १७, पेन का पंत बो जडेजा १, कमिन्स खेल रहे हैं १५, अतिरिक्त-३, कुल-६६ ओवर में छह विकेट पर १३३ रन, विकेट गिरे-१-४, २-४२, ३-७१, ४-९८, ५-९८, ६-९९, गेंदबाजी बुमराह १७-४-३४-१, उमेश ३.३-०-५-१, सिराज १२.३-१-२३-१, अश्विन २३-४-४६-१, जडेजा १०-३-२५-२।