Indian Navy Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया
भारतीय नौसेना में ग्रुप सी पदों के अंतर्गत ट्रेड्समैन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अंडमान और निकोबार प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट, erecruitment.andaman.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 6 अगस्त 2022 को सुबह 10 बजे शुरू होगी और उम्मीदवार 6 सितंबर 2022 की शाम 5 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
Indian Navy Recruitment 2022: नौसेना में ट्रेड्समैन पदों के लिए योग्यता
इंडियन नेवी द्वारा जारी किए भर्ती विज्ञापन के अनुसार ग्रुप सी में ट्रेड्समैन के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण कियो होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में आइटीआइ सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु आवेदन की तारीख को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग, एक्स-सर्विसमैन और गर्वनमेंट सर्वेंट्स) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।