Latest News बिजनेस

Share Market की शानदार शुरुआत, बाजार खुलते ही चढ़ा Sensex


  • नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Share Market की सोमवार को अच्‍छी शुरुआत हुई। सेंसेक्‍स 348 अंक ऊपर 49080 पर कारोबार कर रहा था। बैंकिंग शेयरों में अच्‍छे तेजी देखी गई। Indusind Bank का शेयर 3 फीसद तक चढ़ा हुआ था। वहीं LT का शेयर सबसे ज्‍यादा गिर गया था। NSE का Nifty 50 90 अंक ऊपर 14768 पर कारोबार कर रहा था।

Kotak महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी की वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रमुख (इक्विटी शोध) शिवानी कुरियन के मुताबिक इस हफ्ते बाजार की नजर टीकाकरण की गति, संक्रमितों की संख्या और कंपनी प्रबंधन की स्थिति पर टिकी है। इसके अलावा निवेशकों का सोमवार को जारी होने वाले थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति पर भी ध्यान होगा।

सैमको सिक्योरिटीज की प्रमुख (इक्विटर शोध) निराली शाह के मुताबिक संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती दिखाई है। लेकिन स्थिति अगर बिगड़ती है तो, मजबूती लंबे समय तक कायम नहीं रहेगी।