Latest News बिजनेस

SBI NEFT : Bank की यह ऑनलाइन सर्विस इस दिन रहेगी बंद,


  • नई दिल्‍ली। 23 मई को बैंक से जुड़ा कोई बड़ा काम प्‍लान न करें। क्‍योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कहा है कि उस दिन 14 घंटे के लिए National electronic funds transfer (NEFT) सर्विस बंद रहेगी।

RBI के tweet के मुताबिक NEFT को तकनीकी रूप से अपग्रेड किया जा रहा है। 22 मई को काम खत्‍म होने के बाद इस मरम्‍मत के काम की शुरुआत होगी। यह सर्विस रात 12.01 बजे से दोपहर 2 बजे तक नहीं मिलेगी। RTGS सिस्‍टम इस दौरान काम करता रहेगा।

RBI ने कहा कि बैंक अपने कस्‍टमर को यह जानकारी पहले से मुहैया करा दें ताकि उन्‍हें दिक्‍कत न हो और वह अपना काम पहले ही निपटा लें। ऐसा ही तकनीकी अपग्रेड 18 अप्रैल को हुआ था।

NEFT System Upgrade – Downtime from 00.01 Hrs to 14.00 Hrs. on Sunday, May 23, 2021https://t.co/i3ioh6r7AY” rel=”nofollow

NEFT 24X7 काम करता है

बता दें कि NEFT 24X7 काम करता है। हालांकि इसे पैसा आधे घंटे के अंतराल पर ट्रांसफर होता है। इसमें रकम की सीमा नहीं है। कोई भी कितना भी पैसा ट्रांसफर कर सकता है। बैंकों ने इसे लेकर अलग-अलग लिमिट बना रखी है।